Sunday, March 28, 2021

एक छोटा बेबी


Papa's early childhood poem for Savitur & his younger brother Prakhar - 

एक छोटा बेबी गाना गाता है , गाना गाता है , गाना गाता है 
एक छोटा बेबी खाना खाता है , खाना खाता है, खाना खाता है

एक छोटा बेबी नहाने जाता है, नहाने जाता है, नहाने जाता है
एक छोटा बेबी घूमने जायेगा, घूमने जायेगा, घूमने जायेगा || 

एक छोटा बेबी सोता रहता है , सोता रहता है , सोता रहता है
एक छोटा बेबी गाना गाता है , गाना गाता है , गाना गाता है 

एक छोटा बेबी खेलने आता है, खेलने आता है,  खेलने आता है
एक छोटा बेबी सोना चाहता है, सोना चाहता है, सोना चाहता है ||


Monday, December 10, 2018

While you were away Dad !! Winters came by

While you were away Dad !! Winters came by
Air was cold and water just froze,

I sat alone in bed, and no one kissed me good nigh…
While you were away Dad !!, Winters came by…

Last Sunday, I fell from the bike,
I looked around, but you were nowhere to be found,
I stood on my own, brushed the dirt from my thigh…
While you were away Dad !! Winters came by

A week before, I got my stars,
Class stood to clap and the report was hung in hall,
Teacher said, your Dad will have his head high…
I shivered and smiled, but you know,
While you were away Dad !! Winters came by…

Mom says, you are out in lands of torn,
Clowning day & night to keep us warm,
I know in my heart, that you are not shy, but
While you were away Dad !! Winters came by…

Sunday, October 8, 2017

एक कौवा प्यासा था - Thirsty Crow - Home version

एक कौवा प्यासा था

पात्र:
सवितुर: 9 Year Elder Son: कौवा
प्रखर : 4 Year Younger Son:जिज्ञासु ज्ञानी
ह्रदेश : Dad (सवितुर , प्रखर) : पापा

Introduction:
This act is done at home, baseline being short story - Thirsty Crow. Everyone know the original story, wherein a Thirsty Crow was in search of water, finds a earthen pot with little water, uses pebbles to bring up the level and drinks it to quench. There are poems illustrating the simple story as follows:

एक कौवा प्यासा था, घड़े में थोड़ा पानी था
कौवा लाया कंकड़, घड़े में डाला कंकड़
ऊपर आया पानी, कौवे ने पिया पानी
ख़तम हुई कहानी ||

The Act however, doesn't goes as is, when it's done at home. Savitur is grown up and follows the story, but Prakhar is natural kid, he has many questions and they are real questions, tough to answer.

 Act 1 Scene 1

Background: एक कौवा प्यासा था  ... उड़ता हुआ आ रहा है कौवा ...

सवितुर : मैं एक कौवा हूँ और बहुत देर से उड़ रहा हूँ... कँहा है पानी कँहा है पानी। ..
प्रखर : (खी खी खी  ..) अरे बुद्धू भैया table पर रखा है पापा ने, खी खी खी ||

सवितुर: (गुस्से से ) पापा ..  ये प्रखर को बोलो की अपनी बारी पर बोले

to be continued....

Tuesday, July 5, 2016

तो कुछ अपना लिखना

जब मिले न कुछ, पढ़ने के क़ाबिल,
तो कुछ अपना लिखना,

जब मिले न वास्तव में, कोई पास अपना,
तो कोई सपना लिखना,

न दैन्यं न पलायनम, कह कर भी मन न माने
तो कृष्ण की सुनना,

जब सूझे न हाथ को हाथ, अंतर्मन को कर शांत, 
पुकारना एक बार, कृष्ण दिखेगा तुझे, अपने आस पास,

जब मिले न कुछ, पढ़ने के क़ाबिल,
तो कुछ अपना लिखना ||

Monday, September 28, 2015

कई रातें जाग कर, एक सुबह बनायीं है


कई रातें जाग कर, एक सुबह बनायीं है
मैंने सिर्फ तेरे लिए ओस की चादर बिछाई है

न जाने कितनो की सुन कर, ये कुछ अल्फ़ाज़ लाया हूँ
मैं सिर्फ तेरे लिए भीनी भीनी खुशबू बटोर लाया हूँ


 .... अभी आगे.…लिखना बाकी है… 

Tuesday, June 2, 2015

तुझे याद कर फिर लौट रहा हूँ मैं।

Savitur, this is written remembering you during my visit to Mumbai in June 2015.

आधी रात फिर उठ बैठा हूँ मैं।
तुझे याद कर फिर सिमट रहा हूँ मैं।

किसने क्या क्यूँ कहा भूल रहा हूँ मैं।
तुझे याद कर फिर झूल रहा हूँ मैं।

अकेले ही सबसे मिल रहा हूँ मैं।
तुझे याद कर फिर खिल रहा हूँ मैं।

सब कुछ जान कर भी अनजान बन रहा हूँ मैं।
तुझे याद कर फिर इन्सान बन रहा हूँ मैं।

गलत औ सही के पार उस मैदान पर पहुंच गया हूँ  मैं।
तुझे याद कर फिर लौट रहा हूँ मैं।
तुझे याद कर फिर लौट रहा हूँ मैं।

Thursday, May 7, 2015

पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा


पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा
स्कूल गया तो मैं बड़ा हो जायूँगा ,
फिर आपकी गोदी कैसे आऊंगा ,
कैसे उंगली पकड़ आपकी मैं बाज़ार जायूँगा ,
पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा !!!

पापा मैं स्कूल नहीं जायूँगा
स्कूल गया तो मैं भी रीति सीख जायूँगा ,
स्वाभिमान के बहाने दूर चला जायूँगा ,
कैसे फिर आपके हाथ से रोटी के निवाले खाऊंगा ,
पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा !!!

पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा
स्कूल गया तो ये संसार वास्तव हो जायेगा ,
आपकी कहानियों का राजकुमार एक प्रतियोगी हो जायेगा ,
किसी अनजान दौड़ का चूहा या फिर किसी दीवार की ईंट बन चिन जायेगा ,
कैसे फिर आपके सीने पर  सर रख सो पायूँगा
पापा, मैं स्कूल नहीं जायूँगा !!!

पापा , मैं स्कूल नहीं जायूँगा
 मेरे बचपन को बचपना ही बने रहने दो ,
स्कूल एक साज़िश है, बड़ा होना - ये कैसी ख्वाहिश है ,
स्कूल एक भुलावा है, ये संसार छलावा है  ,
मुझे मेरे बचपन में जीने दो, कुछ भी करो पर मुझेअपनी गोदी में ही सोने दो ,
पापा , मैं स्कूल  नहीं जायूँगा , स्कूल गया तो मैं बड़ा हो जायूँगा !!!…